Add To collaction

काश तुम मेरी होती

काश मैं तुम्हारा होता

हंसता दिल तुम्हारा होता

ये रोशन जहां
टिमटिमाता तारा होता

जन्नत की चाहत अजीब होती
गर तेरे इश्क़ में फ़ना होता

हर आईने में दिखे चेहरा तेरा
तुम बिन चांद अधूरा होता

तुम जो मेरे साथ होती
फिर मंजिल हमारा होता

तेरी मुहब्बत बेपनाह झलकती
जो तू मेरी मैं तेरा दीवाना होता

काश तुम मेरी होती
काश मैं तुम्हारा होता ।

   1
2 Comments

hema mohril

26-Mar-2025 05:06 AM

amazing

Reply

kashish

09-Feb-2025 02:12 AM

👌

Reply